सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया था।
हैदराबाद का पिछले सीजन में काफी खराब प्रदर्शन किया था जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
वहीं मेगा नीलामी में टीम ने वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, मार्को जानसेन जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था। विलियमसन की कप्तानी में साल बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी।
इस बीच मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश चोपड़ा ने हैदराबाद की अपनी आईपीएल 2022 की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर को चुना है।
वाशिंगटन से पारी की शुरुआत करवाने को लेकर इस कमेंटेटर का कहना है कि वो बेहतरीन बल्लेबाज है।
अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इस सीजन में पारी की शुरुआत करते हुए बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा सकते है। वहीं कमेंटेटर ने ये भी कहा है कि वो फ्रेंचाइजी के लिए गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
इस प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर कप्तान केन विलियमसन खेलेंगे और वो पारी को चलाने का काम करेंगे जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में करके दिखाया था।
आकाश की इस प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर पर एडेन मार्करम खेलेंगे। वह जरुरत पड़ने पर फ्रेंचाइजी के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते है।
वहीं पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को चुना है।
आकाश का कहना है कि पूरन को जबी 10.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है तो ज्यादा नीचे खिलाने का कोई मतलब नहीं बनता।
छठे नंबर पर ऑलराउंडर अब्दुल समद या अभिषेक शर्मा में से कोई एक खेल सकता है।
सातवें नंबर पर मार्को जानसेन का चुनाव किया गया है। इस लंबे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। आठवें नंबर पर आकाश ने स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल को चुना है।
नौवें नंबर पर युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी खेलेंगे और दसवें नंबर पर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा यॉर्कर्स डालने वाले टी नटराजन खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं 11वें नंबर आकाश ने अनुभवी और डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चुना है।
आईपीएल 2022 के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन:
राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, केन विलियमसन (कप्तान), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद/अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।