Home / WWE / दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने की वापसी, WWE चैंपियन पर किया जबरदस्त हमला
WWE

दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने की वापसी, WWE चैंपियन पर किया जबरदस्त हमला

Published On:

हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के बाद इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) में दर्शकों को दिग्गज सुपरस्टार ऐज (Edge की वापसी देखने को मिली। ऐज ने सभी को हैरान करते हुए वापसी कर चौंकाया और आते ही उन्होंने WWE चैंपियन रोमन रोमन रेंस (Roman Reigns) को अपना शिकार बनाया। इस दिग्गज सुपरस्टार की वापसी की उम्मीद किसी को नहीं थी। ऐसे में WWE ने इस दिग्गज की वापसी करवाकर अभी से मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए बिल्ड-अप शुरू कर दिया है।

Image

WWE में आखिरी बार Wrestlemania 37 में दिखे थे, जहां रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच में ऐज और डेनियल ब्रायन को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था। इसके बाद से ही वो दिखाई नहीं दिए थे और Rumors थी की यह दिग्गज SummerSlam 2021 से पहले वापसी करते हुए सेथ रॉलिन्स के साथ अपनी फिउड की शुरुआत करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इन्होंने पहले ही वापसी कर दर्शकों के साथ-साथ सभी को हैरान किया।

ऐज ने WWE चैंपियन रोमन रेंस पर किया हमला

WWE चैंपियन रोमन रेंस मेन इवेंट में WWE यूनिवर्स को एड्रेस करने ही वाले थे तभी EDGE का एंट्रेंस म्यूजिक बजा और उन्होंने आते ही रोमन रेंस पर हमला किया। उन्होंने लगातार हमला जारी रखा और रिंग के बाहर भी रेंस पर अटैक किया। हालांकि इसके बाद रोमन ने एज पर सुपरमैन पंच लगाकर वापसी करनी चाही और वो चेयर लेकर रिंग में आये लेकिन EDGE ने स्पीयर लगाकर रोमन को धराशाई कर दिया।

उन्होंने रोमन के सिर के नीचे एक चेयर रखकर दूसरी चेयर से हमला करना चाहा लेकिन तब तक जिमी उसो ने आकर अपने भाई को बचने की कोशिश की लेकिन इस दिग्गज ने उन्हें भी नहीं बख्शा और बैरिकेड से ऊपर से एक खतरनाक स्पीयर लगाकर अपना दबदबा बनाया।

Image

EDGE के द्वारा रोमन रेंस पर अटैक करने से ये साफ़ हो चला है कि MITB पीपीवी में हमें इन दो सुपरस्टार्स के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखें को मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें : जब AEW स्टार MJF ने WWE को लेकर कही ये बड़ी बात

Leave a Comment