Home / WWE / WWE ने Braun Strowman, Aleister Black और Buddy Murphy समेत 6 बड़े सुपरस्टार्स को किया Release
WWE

WWE ने Braun Strowman, Aleister Black और Buddy Murphy समेत 6 बड़े सुपरस्टार्स को किया Release

Published On:

WWE ने अभी अभी कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) और बडी मर्फी (Buddy Murphy), लाना और रूबी रायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स कंपनी द्वारा आज रिलीज किये सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। यह काफी हैरानी करने वाला फैसला है क्योंकि इन तीनों को बड़ा पुश मिलने की संभावना थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज करने के पीछे उनकी सैलरी का बड़ा हाथ है। स्ट्रोमैन को लगभग 1 मिलियन डॉलर की सैलरी प्रतिवर्ष मिलती थी।

WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी को किया रिलीज

लाना का रिलीज होना रुसेव के AEW में जाने के बाद लगभग तय माना जा रहा था लेकिन बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक जैसे प्रतिभावन रेसलर्स को रिलीज करने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आ रहा है।

कुछ वक्त पहले, फाइटफुल डॉट कॉम के सीन रॉस सैप ने ट्वीट कर बताया कि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने आज इन रेसलर्स को रिलीज कर दिया है :

1. ब्रॉन स्ट्रोमैन
2. एलिस्टर ब्लैक
3. रूबी रायट
4. लाना
5. सैन्टाना गैरेट
6. बडी मर्फी

इन रिलीज हुए रेसलर्स में ज्यादातर मेन रोस्टर पर काम करने वाले टैलेंट शामिल हैं। ये कदम शायद एक महीने पहले आए बजट के कटौती के प्रस्ताव को देखते हुए लिए गए प्रतीत होते हैं। इससे पहले 15 अप्रैल, 2021 के दिन कंपनी ने कई रेसलर्स को रिलीज़ किया था। जबकि 2020 में भी कुछ इसी तरह कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया था।

कुछ हफ्ते पहले बड़े NXT सुपरस्टार्स को भी WWE ने किया था रिलीज

NXT रिलीज

कुछ हफ़्ते पहले, कंपनी ने कई NXT रेसलर्स को भी रिलीज़ किया। WWE ने आधिकारिक तौर पर अपने एक पोस्ट के साथ इस खबर की पुष्टि की है। अभी हुई रिलीज़ से पहले अप्रैल में इन सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया था।

1. वेल्वेटीन ड्रीम
2. जेसामिन ड्यूक
3. वैनेसा बोर्न
4. स्काईलर स्टोरी (ब्रांडी लॉरेन)
5. एज्रा जज
6. अलेक्जेंडर वोल्फ (एक्सल टिशर)
7. कविता देवी (कविता दलाल)
8. समोआ जो
9. बिली कायू
10. पेटन रॉयस
11. मिकी जेम्स
12. चेल्सी ग्रीन
13. टकर
14. कलिस्टो
15. बो डलास
16. वेस्ली ब्लेक
17. मोजो राउली

ये सभी नाम केवल ऑन-स्क्रीन रेसलर्स के हैं। WWE में कई बैकस्टेज बदलाव भी हुए हैं जिनमें सबसे हालिया बदलाव कंपनी की सीनियर लीडरशिप टीमों के रूप में आए हैं।

अदनान विर्क

कमेंटेटर अदनान विर्क को भी कंपनी ने रिलीज कर दिया है। शायद अगले कुछ हफ़्तों में हमे कई और रिलीज देखने को मिल सकती हैं।

Leave a Comment