सुरेश रैना के करियर की Top 5 ODI पारियां
  • Home
  • About us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • GDPR Policy
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
Sunday, August 14, 2022
No Result
View All Result
स्पोर्ट्स जागरण
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

सुरेश रैना के करियर की Top 5 ODI पारियां

Top 5 ODI Innings of Suresh Raina

Utkarsh by Utkarsh
July 25, 2021 - Updated on April 29, 2022
in Feature
0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेलने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले से पदार्पण किया था। सुरेश रैना ने भारत के लिए अब तक 18 टेस्ट, 226 वनडे तथा 78 टी20 मैच खेले हैं।

सुरेश रैना ने अब तक भारत के लिए खेले 226 वनडे मैचों में 35.3 के औसत से तथा 93.5 के स्ट्राइक रेट से 5615 रन बनाए है। इस दौरान रैना ने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। सुरेश रैना ने मध्यक्रम में खेलते हुए कई बेहतरीन परियां खेली है और टीम को यादगार मैच जिताये है।

बल्लेबाज़ी के अलावा रैना जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। रैना 2011 में विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। आइए नजर डालते हैं सुरेश रैना की वनडे में खेली गई कुछ बेहतरीन पारियों पर :

5. 84 बनाम इंग्लैंड

रैना की विदेशों में प्रदर्शन को लेकर आलोचना भले ही होती रही हो, लेकिन इंग्लैंड में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। 2011 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में सुरेश रैना ने 75 गेंदों पर 84 रन बनाए। इस इस दौरान रैना ने सात चौके तथा दो छक्के लगाए। इसके साथ ही कप्तान धोनी ने भी 71 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली। इनके दम पर भारतीय टीम ने 280/5 रन का स्कोर बनाया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की ओर से रवि बोपारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन बारिश के आने पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मैच टाई रहा। बोपारा तथा रैना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

4. 100 बनाम इंग्लैंड

2014 में कार्डिफ में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर 100 रन बनाए। अपनी इस शानदार पारी में रैना ने 12 चौके तथा 3 छक्के लगाए। रैना की शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम 50 ओवरों ने 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड की टीम जडेजा की बेहतरीन गेंदो के सामने घुटने टेकते हुई नजर आयी और पूरी टीम मात्र 161 रनों पर ढेर हो गयी। जडेजा ने इस मैच में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सुरेश रैना की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों की सूची में यह पारी चौथे स्थान पर आती है।

3. 106 बनाम श्रीलंका

2010 में रैना ने श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। भारत की टीम 60 रनों पर 5 विकेट गंवा कर संकट में थी। तब रैना ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों का बखूबी सामना किया और 115 गेंदो पर 10 चौके तथा 1 छक्के सहित 106 रन बनाए।

हालांकि भारत की पूरी टीम 48.2 ओवरों में 245 रन बनाकर आल आउट हो गयी, जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 48.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बेहद मुश्किल समय मे खेली गई रैना की यह पारी इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है।

2.  116* बनाम बांग्लादेश

2008 में एशिया कप के इस मैच में भारत का मुकाबला हुआ बांग्लादेश की टीम से। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल के अर्धशतक और आलोक कपाली के शतक के दाम पर 283/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

जवाब में भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के 90 रन और रैना के शानदार नाबाद 116 रनों की बदौलत भारत ने यह मैच सिर्फ 43.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत लिया। सुरेश रैना ने इस शतकीय पारी में 11 चौके तथा 3 छक्के लगाए। इस पारी के लिए रैना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

1. 110* बनाम ज़िम्बाब्वे

2015 विश्व कप में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की। ज़िम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा रन नही बना सका और पूरी टीम 48.5 ओवरों में 287 रनों पर आल आउट हो गयी। टेलर ने 110 गेंदो पर ताबड़तोड़ 138 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नही रही और 92 रनों के स्कोर पर शीर्ष 4 बल्लेबाज़ आउट हो गए।

तब पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये सुरेश रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर 196 रनों की अटूट साझेदारी की और भारत ने यह मैच 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया। इस पारी में रैना ने 104 गेंदो में 9 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 110 रन बनाए। कप्तान धोनी ने भी शानदार बैटिंग की और 76 गेंदो में नाबाद 85 रन बनाये। सुरेश रैना को इस शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Tags: यादगार पारियांवनडे क्रिकेट (One Day International)सुरेश रैना (Suresh Raina)
Previous Post

केदार जाधव के करियर की Top 5 ODI पारियां

Next Post

विराट कोहली की टॉप 5 वनडे पारियां

Utkarsh

Utkarsh

Next Post

विराट कोहली की टॉप 5 वनडे पारियां

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quick Links

  • About us
  • Contact Us
  • Terms and Conditions
  • Disclaimer
  • GDPR Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Sports Jagran Owned by : Vaibhav Digital Ventures

No Result
View All Result
  • Home
  • About us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • GDPR Policy
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Copyright © 2021 Sports Jagran Owned by : Vaibhav Digital Ventures