पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की और इस बात पर जोर दिया कि कभी-कभी बल्ले से उनके योगदान पर किसी का ध्यान नहीं जाता।
स्थायी कप्तान रोहित शर्मा के संक्रमित होने की वजह से पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
इंग्लैंड टीम अच्छी लय में दिखाई दे रही हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया।
हालांकि, पुजारा किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि वह हाल ही में बल्ले से अच्छे फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप में पांच मैचों में 720 रन बनाये।
पुजारा लगातार इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेल रहे है: हरभजन
हरभजन सिंह ने बताया कि काउंटी क्रिकेट में भी, कुछ इंटरनेशनल स्टार्स खेलते हैं और पुजारा ने उन चुनौतियों का मुकाबला किया है। उन्होंने काउंटी में खेलने के लिए पुजारा की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा जब हर कोई कैश-रिच लीग आईपीएल में खेल रहा था। भज्जी ने उनके ऑस्ट्रेलिया सीरीज में किये गए प्रदर्शन को लेकर भी बात की।
भज्जी ने कहा, “वह लगातार इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेल रहे है। हालांकि आप कह सकते हैं कि काउंटी क्रिकेट में गेंदबाजों की क्वॉलिटी क्रिकेट की तरह नहीं है।
हां काउंटी क्रिकेट में भी आपका सामना एक या दो गेंदबाजों से होता है, जो अंइंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलते हैं।
यह देखकर अच्छा लगा कि पुजारा ने काउंटी जाकर खेला। वहां उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई। वहीं जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तो उन्होंने बल्ले से योगदान दिया। हालांकि लोग उनके बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं।”
उन्होंने कहा, “इंग्लैंड में भी जब भी गेंद से चमक हटाने, रन बनाने और एक छोर पर टिके रहने की जरूरत होती है, पुजारा से बेहतर काम किसी ने भी करके नहीं दिखाया है।
उनके ऊपर तलवार लटक गई थी। यह ऐसा था जैसे ‘उन्हें छोड़ दो, दूसरे ठीक खेल रहे हैं’ जो मुझे गलत लगा। वहीं जब विदेश दौरे की बात आती है तो वह शानदार रहे है। यही कारण है कि भारत ने विदेशों में इतने मैच जीते हैं।”
टेस्ट में 7000 रन से 287 रन दूर है पुजारा
पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 95 टेस्ट मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 43.88 की औसत के साथ 6713 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 32 अर्धशतक देखने को मिले है।
हरभजन सिंह के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है 400 से ज्यादा विकेट
वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 मैच खेले है और 32.46 की औसत के साथ 417 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
वहीं इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल का बचा हुआ 5वां टेस्ट मैच आज दोपहर 3 बजे से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित के ना होने से जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे।