इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पिछले साल का बचा हुआ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। एकमात्र टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से हो रही है।
हालांकि इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन संक्रमित पाए गए है और इस वजह से वो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके है।
वहीं इंग्लैंड पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों में दोनों को घूमते हुए देखा जा सकता है और फैंस भी उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों इस हरकत से बीसीसीआई ने काफी नाराजगी जाहिर की है।
इंग्लैंड में भी संक्रमित लोग ज्यादा है और बोर्ड नहीं चाहता है कि खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई दिक्कत झेलनी पड़े। बीसीसीआई बहुत जल्द इन दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात करेगा और उनकी इस हरकत के लिए उनसे कड़े शब्दों में समझाएगा।
रोहित और विराट ने पिछले हफ्ते ही लंदन में फैंस के साथ सेल्फी ली थी
रोहित शर्मा और विराट कोहली को पिछले हफ्ते ही लीसेस्टर और लंदन में फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया था। यही पर भारतीय टीम लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के खिलाफ प्रैक्टिस मैच की तैयारियों में लगी हुई है।
Rohit Sharma and Virat Kohli with fans at UK. pic.twitter.com/IMqLRdqVsM
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 20, 2022
मीडिया में ऐसे भी खबरें आ रही थी कि थी रोहित और विराट ने बिना मास्क पहने शॉपिंग भी की थी।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने खिलाड़ियों की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए कहा, “इंग्लैंड में संक्रमित का खतरा कम होने के बावजूद खिलाड़ियों को अधिक सावधान रहने की जरुरत है। हम टीम को थोड़ी सावधानी बरतने के लिए कहेंगे।”
17 सदस्यीय टीम के सभी भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं अश्विन संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हुए हैं।
हालांकि टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि वह समय पर ठीक हो जाएंगे और एक से पांच जुलाई तक खेले जानें वाले पांचवें टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
रीशेड्यूल पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , श्रीकर भारत (विकेटकीपर)।
भारत ने पिछली बार 2007 में इंग्लैंड में 1-0 से सीरीज जीती थी। भारतीय टीम तब से इंग्लैंड में तीन सीरीज में हार झेल चुके हैं और वो 2021 की इस टेस्ट सीरीज को हर हालात में जीतना चाहेंगे।
वहीं आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट में इंग्लैंड का दबदबा है जबकि भारत सीमित ओवरों के प्रारूप में आगे चल रहा है।