Home / Feature / एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार पर बोले सौरव गांगुली

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार पर बोले सौरव गांगुली

Published On:

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को समझ नहीं आ रहा है कि एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल का बचा हुआ 5वां टेस्ट मैच क्यों हार गया।

इस टेस्ट मैच में भारत शुरूआती तीन दिनों तक हावी रहा। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-2 से ड्रा कर ली।

इंग्लैंड को मिला था 378 रन का विशाल लक्ष्य

इस मैच में इंग्लैंड को भारत ने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड टीम की तरफ से पूर्व कप्तान जो रुट ने 173 गेंदों का सामना करता हुए 19 चौको और 1 छक्के की मदद से 142* रन की पारी खेली।

उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 145 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 269 रन जोड़े।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं नहीं जानता की कैसे भारत इस मैच को कैसे हार गया।”

वहीं गांगुली ने 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मिली ऐतिहासिक जीत के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने क्रमशः 281 और 180 रन की शानदार पारी खेली जबकि हरभजन सिंह ने हैट्रिक ली। उस समय ऑस्ट्रलिया टीम के कप्तान स्टीव वॉ थे।

इस मैच में भारतीय टीम ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद शानदार जीत हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में भारत को मिली ये जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी है।

गांगुली ने कहा, “उस जीत ने भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख दिया। इस जीत ने टीम को बदल दिया। इसने टीम को विश्वास दिलाया कि हम कहीं भी और हर जगह जीत हासिल कर सकते हैं।

मेरा मानना है कि यह हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण मोड़ था। कुछ मायनों में कहे तो यह एक अजीब गेम था।”

दादा के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है 7000 रन

सौरव गांगुली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 113 मैच खेले है और 42.18 के औसत की मदद से 7212 रन अपने नाम किये है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक, 1 दोहरा शतक और 35 अर्धशतक लगाए है। वहीं उन्होंने 32 विकेट भी चटकाए है।

इसके अलावा गांगुली ने भारत को 311 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 40.73 की औसत के साथ 11363 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।

इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 100 विकेट लिए है।

आईपीएल में बनाये है 1300 से ज्यादा रन

सौरव गांगुली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 59 मैचज खेले है और 106.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 1349 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज है।

Leave a Comment