रोहित शर्मा के एकदिवसीय क्रिकेट करियर की टॉप 5 पारियां
  • Home
  • About us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • GDPR Policy
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
Wednesday, June 7, 2023
No Result
View All Result
स्पोर्ट्स जागरण
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

रोहित शर्मा के एकदिवसीय क्रिकेट करियर की टॉप 5 पारियां

Neetish Kumar Mishra by Neetish Kumar Mishra
July 25, 2021
in Feature
0

रोहित शर्मा का नाम आज विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किया जाता हैं। 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित आज तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। बात अगर सीमित ओवरों की करें तो मौजूदा समय में रोहित विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए शुरूआती कुछ साल अच्छे नहीं गुजरे। टैलेंट होने के बावजूद बल्लेबाजी में निरंतरता ना होने के कारण प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे। 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी उनके लिए बड़ा बदलाव लेकर आया, जहां उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिला।

रोहित ने इस मौके को उम्दा तरीके से भुनाया और खुद को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया। रोहित ने अब तक 227 वनडे मैचों में 48.96 की औसत से 9205 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 29 शतक और 43 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं। रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है। वही भारत की ओर से सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन और विराट से पीछे है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा बड़ी पारिया खेलने के लिए जाने जाते हैं और अब तक ढेरों सारे कीर्तिमान बना चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए एक से बढ़ कर एक सर्वश्रेष्ठ पारिया खेली हैं। इस आर्टिकल में हम रोहित शर्मा की टॉप 5 वनडे पारियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं।

5. रोहित की वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रन की पारी

रोहित शर्मा की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों की सूची में 5वें स्थान पर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी है। रोहित ने इस पारी में 137 गेंदों में 118.24 की स्ट्राइक रेट की मदद से 162 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 20 चौके लगाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 377 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 153 रनों पर ही ढेर हो गया और भारत ने 224 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।

4. रोहित की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी

2015/16 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा था। पर्थ के मैदान पर शतक लगाना काफी मुश्किल माना जाता है, मगर इस मैच में कुल तीन शतक लगे।

रोहित शर्मा की बाकी पारियों की तरह यह शतक ताबड़तोड़ अंदाज़ में नहीं आया। उन्होंने सूझ-बूझ के साथ खेलते हुए 163 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 13 चौके शामिल थे।

भारतीय टीम ने 50 ओवर में 309 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली के शतकीय पारी के मदद से इस मैच को 4 गेंद रहते 5 विकेट से जीत लिया ।

3. रोहित की श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की पारी

2016 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच मोहाली के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लबाजी करते हुए 153 गेंदों में 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के भी लगाए। यह रोहित के करियर का दोहरा वनडे शतक था।

रोहित के शतक के बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 392 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 252 रन ही बना सकी। भारत इस मैच को 141 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

2. रोहित शर्मा के वनडे करियर का पहला दोहरा शतक

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी सात वनडे मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमों की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले थे। इसी सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला गया था। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

रोहित शर्मा ने संभल कर शुरुआत की की और 114 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। इसके बाद रोहित ने मैदान के चारों ओर ताबड़तोड़ शॉट खेले और अगली 42 गेंदों में 100 रन जोड़ते हुए अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

इस पारी में रोहित ने कुल 158 गेंदों में 16 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 209 रन बनाए। रोहित के शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 326 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

1. रोहित शर्मा की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी

2014 में श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला और उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। रोहित ने बल्लेबाजी करते हुए 173 गेंदों में 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए।

यह वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल लगता है। इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

इस मैच मे रोहित के शतक के बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर मे 404 रन बनाए। जिसके जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 251 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने इस मैच को 153 रनों से अपने नाम कर लिया।

Tags: रोहित शर्मा (Rohit Sharma)वनडे क्रिकेट (One Day International)
Previous Post

एक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले Top 5 गेंदबाज

Next Post

सौरव गांगुली के करियर की Top 5 पारियां

Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra

Next Post

सौरव गांगुली के करियर की Top 5 पारियां

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quick Links

  • About us
  • Contact Us
  • Terms and Conditions
  • Disclaimer
  • GDPR Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Sports Jagran Owned by : Vaibhav Digital Ventures

No Result
View All Result
  • Home
  • About us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • GDPR Policy
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Copyright © 2021 Sports Jagran Owned by : Vaibhav Digital Ventures