VVS Laxman के करियर की Top 5 पारियां
  • Home
  • About us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • GDPR Policy
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
Sunday, May 28, 2023
No Result
View All Result
स्पोर्ट्स जागरण
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

VVS Laxman के करियर की Top 5 पारियां

Neetish Kumar Mishra by Neetish Kumar Mishra
June 5, 2021
in Feature
0

VVS Laxman जिन्हें वेरी वेरी स्‍पेशल लक्ष्मण कह कर भी पुकारा जाता है, इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। इस खिलाड़ी का अपना अलग ही अंदाज था और कलाइयों के उपयोग से दर्शनीय शॉट खेलते थे।

VVS Laxman अपने करियर के दौरान भारत के लिए ऐसे मौकों पर रन बनाते हुए नजर आये जब भारतीय टीम मुश्किलों में घिरी रहती थी और हार का खतरा होता था। इसीलिए इन्हें संकटमोचन लक्ष्मण की उपाधि भी दी गयी थी।

For once VVS Laxman has got his timing wrong - Opinion News

VVS Laxman के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी को सबसे भारत के लिए 1996 में टेस्ट डेब्यू तथा 1998 में वनडे डेब्यू का मौका मिला था। VVS Laxman ने अपने टेस्ट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और वनडे के मुकाबले में इनका टेस्ट करियर ज्यादा बेहतर है। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाये हैं। इनके नाम 17 शतक तथा 56 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं वनडे करियर में इन्होंने 86 मैचों में 2338 रन बनाये।

यह भी पढ़ें : केदार जाधव के करियर की Top 5 एकदिवसीय पारियां

18 अगस्त 2012 को, लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। हालाँकि उन्हें आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने श्रृंखला में नहीं खेलने का विकल्प चुना। हालांकि इसके बाद वो आईपीएल में खेलते हुए दिखे। आज हम VVS Laxman के अंतर्राष्ट्रीय करियर की Top 5 पारियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

VVS Laxman के करियर की Top 5 पारियां

5. VVS Laxman के 73 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया 

VVS Laxman की यह पारी रनों के लिहाज से भले ही बहुत बड़ी ना हो लेकिन इस पारी की अहमियत बहुत ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट खो चुकी थी लेकिन एक छोर पर लक्ष्मण भारत की उम्मीद बने हुए थे। उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 73 रन बनाते हुए भारत को शानदार रोमांचक जीत दिलाई। प्रज्ञान ओझा ने भी उनका साथ दिया और वो भी इस जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये थे।

4. लक्ष्मण के 107 रन बनाम पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा देखने लायक होते हैं। दोनों ही टीम मैदान पर बेहद जोश और आक्रामकता लेकर आती है। ऐसा ही एक मैच था ये वाला। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत के पास एक शानदार बल्लेबाजी क्रम था, लेकिन यह VVS Laxman थे जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये लक्ष्मण ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 107 रन की लाजवाब पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 104 गेंदों का सामना किया तथा 11 चौके लगाए।

3. VVS लक्ष्मण के 124 रन बनाम न्यूजीलैंड 

2009 के न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था और इसी वजह से भारत ने वहां सीरीज भी दर्ज की थी। 2009 के दौरे में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में यह दूसरा टेस्ट था। 3 टेस्ट मैचों सीरीज में भारत पहले से ही आगे था, न्यूजीलैंड ने खुद को सीरीज जीतने और बराबरी करने का एक अच्छा मौका देने के लिए पूरी मेहनत की थी। लेकिन वीवीएस लक्ष्मण की योजना कुछ और थी।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 619 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 305 रन पर सिमट गयी और भारत को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और गंभीर के शतक के बाद लक्ष्मण ने भी 124 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में 212 गेंदों में उन्होंने 25 चौके लगाए।

2. पर्थ के ऐतिहासिक टेस्ट में लक्ष्मण के 79 रन 

2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पीछे था। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए तथा सिडनी प्रकरण के बाद यह टेस्ट मैच बहुत अहम था लेकिन उनके सामने पर्थ की उछाल लेती पिच में बल्लेबाजी की कठिन चुनौती भी थी। भारतीय टीम का इस मैच में एकजुट प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि मैच की तीसरी पारी में भारत ने 116 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे।

इसके बाद लक्ष्मण ने आकर अपने करियर की एक बेहतरीन टेस्ट पारी खेली। उन्होंने धोनी और आरपी सिंह के साथ अहम साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने एक अच्छा लक्ष्य रखने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्मण ने इस मैच में 79 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

1. VVS लक्ष्मण के 281 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने पूरे करियर में शायद यह अब तक की सबसे अच्छी पारी खेली थी। यह अब तक की उनकी सबसे चर्चित पारी बनी हुई है। भारत को अपनी पहली पारी में फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन लक्ष्मण फिर भी 59 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने और द्रविड़ ने 376 रन की एक ऐतिहासिक साझेदारी निभाई और भारत को हार की स्थिति से बचाया। इस मैच में लक्ष्मण ने 281 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।

Tags: भारतीय टीम (Indian Team)वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)
Previous Post

WWE ने Braun Strowman, Aleister Black और Buddy Murphy समेत 6 बड़े सुपरस्टार्स को किया Release

Next Post

AEW में जा सकते हैं हाल ही में Release किये गए 3 बड़े WWE Superstars

Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra

Next Post

AEW में जा सकते हैं हाल ही में Release किये गए 3 बड़े WWE Superstars

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quick Links

  • About us
  • Contact Us
  • Terms and Conditions
  • Disclaimer
  • GDPR Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Sports Jagran Owned by : Vaibhav Digital Ventures

No Result
View All Result
  • Home
  • About us
  • Disclaimer
  • Contact Us
  • GDPR Policy
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Copyright © 2021 Sports Jagran Owned by : Vaibhav Digital Ventures